सिवनीः मुनिराज की बर्बर हत्याकांड के विरोध में सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
सिवनी,12 जुलाई । कर्नाटक में प्रसिद्ध जैनाचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनिराज की बर्बर हत्याकांड में आवश्यक कार्यवाही की मांग करत हुए सिवनी के सकल जैन समाज ने बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में जैन समाज ने मांग करते हुए कहा है कि जैन समाज के महान विद्वान तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी, जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से माध्यम से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे। इस हेतु वह निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे। जैसा कि सर्व विदित है कि विगत दिनांक 5-6 जुलाई 2023 को कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की, करंट लगाकर भीषण यातनाएं दीं और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं।
सकल जैन समाज सिवनी की तीनों शाखाओं क्रमशः दिगंबर, श्वेतांबर एवं तारण समाज ने इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार से निवेदन किया है स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाने में सहयोग प्रदान करें तथा अपराधियों के खिलाफ सरकार 5-6 माह के अंदर चार्जशीट दाखिल करवायी जाए। इस प्रकरण में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदंड की राजा दिलाई जाएं। इसके अलावा समग्र भारत वर्ष में बिहार एवं प्रवासरत सभी जैन साधुओं की मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था करवाने में सरकार सहयोग प्रदान करें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रफुल्ल जैन, प्रकाश नाहटा, संजय मालू, सुजीत जैन, संतोष जैन सहित सैंकड़ों की संख्या में जैन धर्म की सभी शाखाओं के अनुयायी उपस्थित रहें।
