Seoni: बाघों और जंगलों को बचाने की अलख जगाने साइकिल से मध्यप्रदेश की यात्रा करने निकला रोहित
सिवनी, 01 दिसंबर। जिले के पेच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में स्थित ग्राम आमाझिरी निवासी युवा रोहित द्वारा बाघों और जंगलो को बचाने की अलख जगाने के लिए साइकिल से यात्रा प्रांरभ की है जो मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में जायेगी। जिसका प्रांरभ पेंच टाईगर रिजर्व के टुरिया गेट से किया गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि पेंच टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र स्थित ग्राम आमाझिरी निवासी युवा रोहित द्वारा बाघों और जंगलों को बचाने के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा की शुरुआत पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से की है। जो मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में जायेगी। रोहित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय परिसर से प्रातः 9 बजे आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक सिवनी उद्दे के द्वारा उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
पेंच प्रबंधन ने युवा रोहित से चर्चा करने हेतु एवं उनके उत्साहवर्धन के लिए जिले के समस्त पत्रकार साथियों को सीसीएफ कार्यालय परिसर जियारत नाका में सुबह 8.30 बजे आमंत्रित किया है।
हिन्दुस्थान संवाद