सिवनीः श्री हनुमान मंदिर में शिला-पूजन संपन्न

सिवनी, 05 मार्च। महाशिवरात्रि के पावन पर्व की पुनीत गौधूलि बेला में नगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित श्री हनुमान मंदिर परतापुर मेें शिला-पूजन अत्यन्त सादगी, पूर्व विधान मंत्रोच्चार एवम् भारी उत्साह के साथ श्री हनुमान व्यायाम शाला, भैरोगंज सिवनी में सानंद संपन्न हुआ। इस दौरान प्रसाद स्वरूप फलाहारी खरीर के भोग का वितरण किया गया। छोटे छोटे बच्चों, व्यायामशाला के छात्रों वरिष्ठ जनों और श्री हनुमान मंदिर जीेर्णाेद्वार (मंदिर पुर्ननिर्माण) समिति, श्री हनुमान व्यायामशाला मुख्य समिति के संरक्षण जयपुवको में यह विशाल कार्यक्रम जय श्री हनुमान – जय श्री राम ष्के उद्‌घोष के साथ संपन्न हुआ।


श्री हनुमान व्यायाम शाला के अध्यक्ष तथा कृषक समाजपत्रिका के प्रधान संपादक श्री पूनाराम कुल्हाडे पूनम ने जानकारी दी कि एक सदी के बाद व्यायामशाला के पूर्व निर्माण के कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर ,श्री राम की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस भव्य मंदिर की शिला-पूजन के समय, मंदिर की विस्तृत रूप रेखा व्यक्त की गई जिसमें बताया गया कि मंदिर की लम्बाई 41, चौड़ाई 15, मंदिर की संपूर्ण ऊँचाई 51फुट तथा गर्भगृह- मध्य स्थल पर अनुभवी इंजीनियर की पूर्ण देखरेख में तैयार किया जायेगा। सर्वप्रथम मंदिर का पुर्ननिर्माण कार्य किया जायेगा, तदुपरान्त उससे लगे हुए पुराने भवन को ध्वस्त कर पुनः नवीन सामाजिक भवन का निर्माण किया जावेगा जो पूर्ण सुविधाजनक होगा।
बताया गया कि क्षेत्र के सभी नवयुवकों एवं छात्रों में भारी उत्साह इस निर्माण कार्य के प्रति जाग रहा है। ढोल ढमाके से उपनगरी में यह पावन संदेश सुनकर भारी प्रसन्नता देखने को मिल रही है। सभी धर्म प्रेमियों और सामाजिक बंधुओं से इस कार्य में अपना – तन-मन-धन-समय और सेवाएं प्रदान करने का अनुरोध मंदिर पुर्ननिर्माण समिति तथा श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति, भैरोगंज सिवनी द्वारा किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :