सिवनीः थाना कुरई में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम
सिवनी, 05 नवम्बर। सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना कुरई में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम थाना कुरई परिसर के सामने एन.एच.-44 किनारे कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन एवं हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नागरिकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करने की सलाह दी। उन्होंने हेलमेट लगाने के लाभों की जानकारी दी और कहा कि थोड़ी सी सावधानी जीवन बचा सकती है।
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव यादव एवं ग्राम आमाझिरी के सरपंचों को अपने-अपने ग्रामों में वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को रोककर समझाइश दी गई एवं लगभग 50 हेलमेट निःशुल्क वितरित किए गए।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा पूरे जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत आगामी दिनों में सभी थानों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
