सिवनीः पेंच पार्क के हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्‍प का शुभारंभ आज

photo (1) (3)

पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी

सिवनी, 19 अगस्त। विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी हैं। जिनमें 7 नर वयस्‍क, 3 मादा एवं 1 नौ माह का नर बच्‍चा शामिल है। नर हाथी – जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल तिमैय्या, लव, मारूति, शुभ बच्‍चा, एवं मादा हाथी सरस्वती, शेरोन, दामिनी हैं। हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्‍प का मंगलवार को शुभारम्‍भ किया गया।

पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने मंगलवार को हिस केा बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व में 19 से 25 अगस्‍त तक चलने वाले हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्‍प का मंगलवार 19 अगस्‍त 2025 को शुभारंभ किया गया। प्रातः हाथियों के चाराकटरों द्वारा हाथियों को नहलाया गया, तत्‍श्‍पचात् हाथियों के पैर एवं सिर की नीम तेल से मालिश की गई। इसके उसके पश्चात् केला, नायिरल, चना, गुड़, नमक, गन्‍ना, मौसमी फल, जैसे अनानास, आम, पपीता, नाशपती, अन्‍य मौसमी फल, मक्‍के के पौधे इत्‍यादि खिलाया गया।

आगे बताया कि वरिष्‍ठ वन्‍यप्राणी चिकित्‍सक डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा महावतों एवं चाराकटर से हाथियों के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी प्राप्‍त की एवं वन्‍यप्राणी चिकित्‍सक द्वारा हाथियों के स्‍वास्‍थ्‍य के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिये गये।
वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी हैं। जिनमें 7 नर वयस्‍क, 3 मादा एवं 1 नौ माह का नर बच्‍चा शामिल है। नर हाथी – जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल तिमैय्या, लव, मारूति, शुभ बच्‍चा, एवं मादा हाथी सरस्वती, शेरोन, दामिनी हैं।