सिवनीः विशेष गृह सुधारालय में मनाया गया रक्षाबंधन, दिलाई गई शपथ
सिवनी, 30अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित विशेष बाल गृह सुधारालय में बुधवार को निरूद्ध 74 किशोरो के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार बडे उत्साह के साथ मनाया गयां।
विशेष बाल गृह सुधारालय के अधीक्षक श्री अभिजीत पचौरी ने निरूद्ध किशोर बालको को कहा कि रक्षाबंधन में बांघे गये यह बधन का धागा जरूर नाजुक है लेकिन इसकी पवित्रता और बंधन बहुत मजबूत है। यह बंधन आपको बहनों का सम्मान करना व उनकी रक्षा करना सिखाता है। यह बंधन केवल स्वयं की बहनों की ही नही वरन समाज के सभी बहन, बेटी और महिला की रक्षा करना एवं सम्मान करना सिखाता है। आप यहां पर निरूद्ध है लेकिन यहां से ऐसे भी किशोर शासकीय सेवा में गये है जिन्होनें आवेश व भूलवश अपराध किया और यहां आकर उन्होनें जीवन के महत्व को समझा और जीवन में ऐसी भूल व अपराध न करने का निश्चय कर जीवन के प्रगति पथ पर सकारात्मक रूप से जुड कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपना और अपने परिवार तथा समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए जुट गये। यहां पर निरूद्ध किशोर कुछ बालको पर बहुत परिवर्तन आया है उनसे ऐसी गलती हो गई जिसे कानून अपराध कहता है। लेकिन ईश्वर ने आपकों सुधरने का मौका दिया है यहां पर आपको सुबह 6 बजे से लेकर 09 बजे तक विभिन्न तरह की गतिविधियों से रूबरू कराया जाता है जिससे आप अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ सकते है और देश की सेवा में अहम योगदान दे सकते है।
आगे कहा कि आप लोगों को यहां विभिन्न गतिविधियों व रोजगार से संबंधित शिक्षा दी जाती है। उस शिक्षा को ग्रहण कर आप उज्जवल भविष्य की ओर जा सकते है। लेकिन आपकी सोच सकारात्मक हो।
उल्लेखनीय है कि विशेष गृह सुधारालय के अंतर्गत संपेक्षण गृह में 03बालक , सुरक्षित स्थान के 54 बालक एवं विशेष गृह के 11 बालक सहित 74 किशोर बालक है । जो प्रदेश के विभिन्न जिले से आये है।
इस दौरान निरूद्ध किशोरो को सकारात्मक शिक्षा एवं उत्प्रेरक कहानियां बताई गई तथा किशोरो को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर समाज में महिलाओं का सम्मान करना और आवश्यकता होने पर सहायता करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में रक्षा सूत्र बांध कर किशोरो को फल , मिठाई का वितरण किया गया।