सिवनीः नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ तेज

सिवनी, 11 अक्टूबर । नगर कांग्रेस कमेटी सिवनी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर संगठन में हलचल बढ़ गई है। लंबे समय से खाली चल रहे इस पद के लिए अब तक पाँच दावेदारों राजिक अकील, शाहिद रज़ा, राजेश माना ठाकुर, ज़ुएब जकी अनवर और तनवीर अहमद कृ ने पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है।
संगठन सूत्रों के अनुसार, सभी उम्मीदवार अपने-अपने अनुभव और जनाधार के आधार पर मजबूत दावे कर रहे हैं। अब निगाहें कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर टिकी हैं, जो पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद जल्द घोषित किया जा सकता है।