Seoni: कुंए में मिले मृत तेंदुए के शव के मामले में चार संदिग्ध से पूछताछ

सिवनी, 30 नवंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत आने वाले ग्राम दरासीकला अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे राजस्व क्षेत्र डूंडासिवनी में स्थित एक किसान के खेत में बिना जगत के कुंए में तेंदुए का शव बुधवार की सुबह मिला था इस प्रकरण में प्रथम दृष्टवा वन विभाग की टीम ने मृत तेदुंए के शव पर पाये गये निशान व मिले साक्ष्यों के आधार पर चार संदेहियो को पकडा है। जिनसें विभागीय टीम पूछताछ कर रही है।


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कुंए में तेंदूए के मिलने की जानकारी विभागीय अमले को मिल गई थी परंतु रात्रि हो जाने के कारण संयुक्त टीम ने तेंदुए के शव को कुंए से बाहर नही निकाल पायें थे। वहीं बुधवार की सुबह दक्षिण सामान्य वनमंडल एवं पेंच पार्क की संयुक्त टीम दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत ग्राम दरासी कला के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे राजस्व क्षेत्र स्थित ग्राम डूंडासिवनी में स्थित एक किसान चिमन भालेकर के खेत में बिना जगत के कुंए में तेंदुए के तैरते शव को बाहर निकाला है।


इस दौरान विभागीय टीम ने पाया कि मृत तेदुंए के शरीर पर निशान थे जिस पर विभागीय टीम ने प्रथम दृष्टवा करंट से मौत होना पाया तथा वहां मिले साक्ष्यों के आधार पर व डॉग स्कावड की सहायता से विभागीय टीम ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसें पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में और भी अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो शव दो से तीन दिन पहले का है वहीं इस मामले में विभागीय अमला साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच में जुटा है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो गुरूवार को वन विभाग इस मामले का खुलासा कर सकता है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :