Seoni: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना – आवेदन करने की तिथि आज
सिवनी,30जुलाई। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाईन पोर्टल MPTAAS पर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया MPTAAS पोर्टल पर वर्तमान में चालू है। पात्र विद्यार्थी 31 जुलाई तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार आवास सहायता योजना की द्वितीय किश्त माह जनवरी से जून 2021 के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी दी गई समय सीमा में ऑनलाईन उक्त पोर्टल पर ही आवेदन कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद