Seoni: नववर्ष पर असामाजिक तत्वों पर होगी पुलिस की पैनी नजर-पुलिस अधीक्षक
सिवनी, 30 दिसंबर। नववर्ष पर प्रमुख रूप से सिवनी, बरघाट, लखनादौन एवम् केवलारी में मुख्य मार्गों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाए जायेंगे, साथ ही शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से चैकिंग की जायेगी एवं सार्वजनिक स्थान पर डीजे बजाकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह बात सिवनी के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने शुक्रवार की देर शाम को कही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी नववर्ष को ध्यान रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सतत नजर बनाए रखने हेतु मोबाइल वाहन भ्रमण करेंगे। शहर एवं आसपास के ढाबो, होटलों में अवैध शराब बिक्री करने वाले एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। कंट्रोल रूम सिवनी द्वारा सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील है कि नववर्ष को हर्षाेल्लास के साथ शान्ति पूर्ण तरीके से मनाये। साथ ही शांति एवम् कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान संवाद