Seoni: ईद एवं परशुराम जयंती के त्यौहार को देखते हुए जिले के विभिन्न थानों में पुलिस का फ्लैग मार्च

सिवनी, 02 मई। जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया पर्वो को ध्यान रखते हुए शहर की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सिवनी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि सिवनी शहर में फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम सिवनी से प्रारंभ होकर छोटी मस्जिद चौक, बड़ी मस्जिद चौक, जिन्ना चौक, शुक्रवारी चौक, घसियारी चौक, एलआईबी चौक, पानी की टंकी, मंगली पेठ, हड्डी गोदाम, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुए वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ। इसी प्रकार से फ्लैग मार्च बरघाट, कान्हीवाड़ा, छपारा एवं अन्य थाना क्षेत्रों में निकाला गया।


आगे बताया गया कि चौराहों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जावेगें तथा शहर में मोबाईल पार्टियां सतत भ्रमण करेंगी। इसके साथ ही शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने हेतु ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी मोबाईल वाहनों का प्रयोग किया जावेगा साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम सिवनी द्वारा शहर की निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी की कोशिश करने वालों के विरुद्ध पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।
फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली एम डी नागोतिया, थाना प्रभारी अजाक, थाना प्रभारी यातायात राजन उइके महिला थाना प्रभारी प्रदीप वाल्मीकि, सूबेदार जितेंद्र रावतकर, शशि बहेटवार, स्नेहा घोरमारे एवं रक्षित केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिलेवासियों से अपील है कि ईद एवं परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाये, साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :