Seoni: पुलिस ने अवैध गौवंश परिवहन कर रहे कंटेनर एवं पिकअप वाहन को किया जब्त

चार आरोपित गिरफ्तार, 57 नग अवैध गौवंश को भेजा गया गौशाला
सिवनी, 07 मई। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम अलोनिया टोल रोड से कंटेनर में 50 अवैध गौवंश एवं धूमा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धनककडी मार्ग पर पिकअप वाहन से 07 नग अवैध गौंवश शनिवार को सिवनी पुलिस ने बरामद करते हुए चार आरोपितो को गिरफ्तार किया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की देर शाम को जानकारी दी कि कुछ लोग कंटेनर में गौवंश मवेशी भरकर कत्लखाने नागपूर ले जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अलोनिया टोल रोड पर पुलिस टीम भेजकर बेरिकेट एवं स्टापर लगाकर रोङ को जाम किया इस दौरान कंटेनर क्रमांक एमपी 04 एचई2186 का वाहन चालक तेज रफ्तार से ट्रक को चलाते हुये लाया, पुलिस टीम द्वारा रोकने पर वाहन को रोकने के बजाय नागपुर की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। कंटेनर चालक एवं उसके तीन साथी कंटेनर से कूद कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया।
आगे बताया गया कि पुलिस द्वारा सीलबंद कंटेनर को खोलकर तलाशी ली गई इस दौरान कंटेनर के अंदर 50 नग गौवंश भरे मिले। जिन्हें जब्त कर सुरक्षित गौशाला पहुँचाया गया। चार आरोपितों क्रमशः अली (35)पुत्र रफीक खान निवासी आबिद भाई का अशोका गार्डन भोपाल, बन्नू (28) पुत्र विलायत खाँ निवासी मानखेडी थाना मुवास जिला विदिशा, मुस्ताफा(21) पुत्र अब्दुला हक खान निवासी बलायरा थाना कुरवाई विदिशा और नसीम(25) पुत्र अकबर निवासी करमेही थाना समसाबाद जिला विदिशा को गिरफ्तार कर आरोपितों के विरूद्ध धारा 4,6, 9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 7/10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 66/192 एम वी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सिवनी पुलिस ने थाना ध्ूामा अंतर्गत आने वाले ग्राम धनककडी मार्ग पर दबिश दी जहां पर पुलिस टीक ने पिकअप वाहन एमएच40सीडी 6036 को आता देखकर रोकने का प्रसास किया गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया। वाहन चालक एवं उसका साथी वाहन को जंगल के पास खड़ा कर रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भाग गए।
पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन को चैक किया गया इस दौरान वाहन में से 07 नग गौवंश मवेशी भरे मिले। जिन्हें जब्त कर सुरक्षित नंदिनी गौशाला पहुंचाया गया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध धारा 4,6, 9 गौवंश, 6 (ग), 7, 10कृ. पशु परि.अधि., 11 (1) (घ) पशु के प्रति क्रूर. निवा. अधि, 66/192 मो.या. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :