Seoni:पुलिस ने अवैध गौवंश का परिवहन करते ट्रक को पकड़ा

सिवनी, 02 मई। जिले की कुरई थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम मेटेवानी चेक पोस्ट नागपुर रोड पर एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 29 नग गौंवश क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कर वाहन को जब्त किया और गौवंश को गौशाला पहुंचाया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की शाम को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमएच 34 बीजी 5064 में कुछ गौवंश तस्कर गाय-बैल को कूंरता पूर्वक भरकर मारने के प्रयोजन से नागपुर कत्तखाने ले जा रहे हैं। जिस पर कुरई पुलिस ने सोमवार को ग्राम मेटेवानी चेक पोस्ट में रोड बैरिकेट एवं स्टापर लगाकार रोड को जाम किया। इस दौरान उक्त ट्रक का वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन को चलाते लाया। पुलिस स्टाफ द्वारा रोकने पर वाहन को रोकने के बजाय वह नागपुर की ओर भागने का प्रयास किया, जिसे बमुश्किल पकड़ा गया। इस दौरान वाहन चालक वाहन से कूद कर जंगल में भाग गया। पुलिस ने पकड़े गये वाहन को चैक किया जिसमें 29 नग गौवंश क्रूरता पूर्वक भरे हुये मिले। पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया। वहीं अवैध गौवंश परिवहन करते पाये जाने पर अज्ञात आरोपित एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 46,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004,6,7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 10, 11 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षक अधिनियम, 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 184, 132/177, 66(1)/192 मो.व्ही. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :