सिवनीः राकेश पाल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, प्रह्लाद पटेल हुए गदगद
सिवनी। जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सिवनी जिलें की राजनीतिक गलियारों में दिनभर हलचल रही, भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। 15 हजार की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केवलारी को भगवामय कर दिया। हर तरफ भाजपा के ही झंडे नजर आ रहे थे। भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने हजारों समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ उगली नाके से नगर भ्रमण किया। इस दौरान ‘जय श्री राम, केवलारी का लाल राकेश पाल राकेश पाल’ के नारे लगते रहे।
नगर भ्रमण के बाद बस स्टैंड ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में मुख्य अथिति के तौर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शिरकत की। केवलारी का भगवामय माहौल देखकर प्रह्लाद पटेल गद्गद् नजर आए। उन्होंने कहा कि राकेश पाल जी ने बहुत विकास कराया है। विकास के साथ साथ विरासत रक्षा भी बहुत जरूरी है। उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनसमूह से कहा कि आगामी 17 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर राकेश पाल सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाए। ताकि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की डोर टूटने न पाए।
वहीं भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने कहा कि केवलारी में 28 सालों तक विकास अवरूद्ध रहा है। 2018 में विकास की शुरूआत हुई और परिवारवाद , भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का अंत केवलारी की जनता ने कर दिया था। 2018 के बाद माता बहनों की अस्मिता से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है। 28 साल केवलारी की जनता ने बहुत झेला है। अब केवलारी की जनता गुंडागर्दी नहीं चाहती है। केवलारी की जनता विकास चाहती है। भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों, जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ के सभा को संबोधित किया