सिवनीः पेंच प्रबंधन ने 70 बेरोजगार युवकों को दिया रोजगार का प्रशिक्षण

सिवनी, 18 नवंबर। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत रूखड़ बफर परिक्षेत्र के ग्राम रूखड़ के वन विश्राम गृह में गुरूवार को एल.एण्ड.टी. एवं क्वीस कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।


पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक अधर गुप्ता ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि आयोजित शिविर में क्वीस कार्पाेरेशन लिमिटेड के प्रोग्राम मैनेजर कमल चंद्रवशी द्वारा शिविर में आये लगभग 70 बेरोजगार युवकों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिये छिन्दवाड़ा में 03 माह के फार्मवर्क कारपेंटर, बार बेड़िग एवं मेशन ट्रेड संबंधी निशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के अवसरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं पूर्व में प्रशिक्षित युवकों को प्राप्त रोजगार के विषय में भी बताया गया।
इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के अधीक्षक आशीष कुमार पाण्ड़ेय, वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर, राहुल उपाध्याय परिक्षेत्र सहायक सतीराम उइके एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक अधर गुप्ता, अधीक्षक आशीष कुमार पाण्ड़ेय, वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़ बफर विलास डोंगरे, उप वन क्षेत्रपाल कोमल सिंह बघेल, वनपाल फिरोज खान, वनरक्षक विजय वरकड़े, सारिक खान, देवाशीष डहेरिया एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :