Seoni: बाघों के शिकार को लेकर जारी अलर्ट के बाद पेंच प्रबंधन हुआ सक्रिय

सिवनी, 02 जुलाई। वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने देश भर के बाघ संरक्षण क्षेत्रों और उससे जुड़े जंगल में शिकारियों से सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पेंच टाइगर रिजर्व में 29 जून 23 की शाम को मिले अलर्ट के बाद पेंच प्रबंधन अपने क्षेत्र के अलावा पडोसी जिलों में भी सक्रिय हो गया है, जहां वनकर्मियों के साथ बैठक लेकर वनअधिकारियों ने बाघ के शिकार के संबंध जारी निर्देशों से अवगत कराया तथा पडोसी जिलों से सामजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने सभी राज्यों के वनबल प्रमुख चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को बाघों के शिकार को लेकर अलर्ट जारी कर निर्देश दिये थे जिसमें बाघों के शिकार से जुडे संगाठित गिरोह के सक्रिय होने की बात कही गई थी।
गुरूवार को पेंच प्रबंधन को अलर्ट मिलने के बाद पेंच कर्मचारियो की बैठक लेकर उन्हें बताया गया कि बाबारिया गैंग हरियाणा की है इसके अपराधी कैसे होते है उनका व्यवहार केैसा होता है तथा अपराधियों के बारें में अन्य जानकारी दी। कर्मचारियों को पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र तथा कारीडोर से लगे पडोसी जिले छिंदवाडा एवं बालाघाट के क्षेत्रों के लिए जबावदारी सुनिश्चित की गई। तथा पडोसी क्षेत्रों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर सर्चिग चालू करने के निर्देश दिये गये तथा बालाघाट ,छिंदवाडा और सिवनी के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य चर्चा की गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार को पूर्व छिंदवाडा वनमंडल में एक कार्यवाही की गई जहां डेरा डालकर रहने वाले लोगो से वन्यप्राणियों के अंग सहित बरामद किये गये। इसी तारतम्य में बीते शनिवार को दक्षिण छिंदवाडा वनमंडल के बिछुआ क्षेत्र में दबिश देकर कार्यवाही की गई जहां भी वन्यप्राणियों के अवयव सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।
बताया गया कि पेंच टाईगर रिजर्व का अमला अलर्ट जारी होने बाद सिवनी जिले ही नही वरन पडोसी जिले बालाघाट एवं छिंदवाडा जिले के कर्मचारियों से समन्वय बनाकर सर्चिग की कार्यवाही लगातार कर रहा है वहीं रविवार को भी यह कार्य जारी रहा।
बताया गया कि स्टाफ को टाइगर रिजर्व के साथ ही बाघ मूवमेंट वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ ही अपने मूखबिरों को सक्रिय करने के लिए कहा गया है। इसमें जंगल से लगे डेरो की तलाशी, जंगल में संदिग्धों के मूवमेंट पर जाने के साथ ही सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है।
हमारी टीमें सक्रिय है। गस्त, संदिग्धों के ऊपर पहले से ही नजर रखी जा रही थी। अब इसे और सक्रियता से किया जा रहा है। जंगल से लगे घरों, डेरो, गांव में सर्चिंग के साथ ही संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच करने को कहा गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है , आपके क्षेत्र में किसी डेरे वाले ऐसे लोग जो बर्तन, कंबल, प्लास्टिक , डायफूड का व्यापार कर रहे है तो इसकी सूचना तुंरत नजदीकी वन अमले को दे।

आगे बताया गया कि दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट एवं पेंच टाइगर रिज़र्व सिवनी के अंतर्गत उप वन मंडल कटंगी परिक्षेत्र कटंगी,खैरलांजी,लालबर्रा, वारा सिवनी ,अरी वन विकास निगम वारासिवनी के साथ सीमावर्ती समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे वन्यप्राणी सुरक्षा एवं रेड अलर्ट के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि सभी के द्वारा आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग करने एवं वन अपराध घटित ना होने देने का संकल्प लिया गया।

follow hindusthan samvad on :