Seoni: विशेष वैक्सिनेशन शिविरों का आयोजन 7 से 12 जून तक

hslogo

सिवनी, 02 जून। जिला प्रशासन द्वारा जिले के व्यवसायी तथा उनके परिवारजनों की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 7 जून को अम्बेडकर सामुदायिक भवन में समस्त मछली मटन, चिकन व्यवसायी एवं उनके परिजनों का तथा हिन्दी मेन बोर्ड स्कूल में समस्त पथ विक्रेता एवं घरेलू कामकाजी महिलायें का वैक्सीनेशन होगा।

इसी तरह 9 एवं 10 जून को समस्त पथ विक्रेता एवं घरेलू कामकाजी महिलायें के लिए हिन्दी मेन बोर्ड स्कूल में तथा 9 जून को ही समस्त प्रकार के वाहन चालक (चौपहिया व तिपहिया)  एवं समस्त होटल व्यवसायियों एवं परिजनों का का वैक्सीनेशन शासकीय बस स्टेण्ड परिसर में किया जाएगा। 12 जून को समस्त सराफा व्यवसायी एवं उनके परिजन हिन्दी मेन बोर्ड स्कूल पहुंच कर वैक्सीन लगवा सकेंगे।  यह सभी कैम्प प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे तथा 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेंशन की सुविधा मिलेगी।  

हिन्दुस्थान संवाद