Seoni: मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन
सिवनी, 26 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 26 जुलाई 2021 को कार्यालय में मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं एएनएम उपस्थित रहे।
मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं में एनीमिया की रोकथाम हेतु समीक्षा एवं सेवा प्रदायगी हेतु प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाये तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं सब सेंटर पर एएनसी सर्विस कैम्प आयोजित करने एवं गर्भवती माताओ को सभी सेवायें एवं जांच अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए। अनमोल पोर्टल पर सेवा प्रदायगी का डाटा अनिवार्य रूप से अपडेट करें। किसी भी गर्भवती माता का प्रसव बिना जांच या घर पर किसी भी स्थिति में न हो ऐसी व्यव्स्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत माह अप्रैल से जून 2021 की लक्ष्य उपलब्धि एवं 11 जुलाई से 11 अगस्त जनसंख्या स्थिरता की समीक्षा की गई जिसमें उपलब्धि कम होने पर आगामी 15 दिवस के भीतर दिए गए लक्ष्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. एम.एस.घर्डे, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी शांति डहरवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश चौहान, एम एंड डी श्री बिसेन तथा समस्त विकासखंड के बीएमओ एवं जिले की एएनएम उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :