सिवनीः ऑपरेशन मुस्कान जागरूकता अभियान—नाबालिग छात्र-छात्राओं को दिलाई गई सुरक्षा व अनुशासन की शपथ

neta

सिवनी, 14 नवंबर । पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं नाबालिग गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी के लिए लगातार प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

शुक्रवार को एसपी मेहता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी में पहुँचकर वहाँ तथा उर्दू स्कूल सिवनी के लगभग 100 नाबालिग छात्र-छात्राओं से संवाद किया। विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑपरेशन मुस्कान एवं साइबर जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को समाज में फैल रही बुराइयों से बचाव, नाबालिगों के साथ होने वाले अपराध, उनके दुष्परिणाम और पाक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

एसपी मेहता ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की किसी भी लड़की को सहमति के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाना भी अपराध है। ऐसे मामलों से न केवल पीड़ित बल्कि दोनों परिवारों को सामाजिक और कानूनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने किशोर विद्यार्थियों को आगामी दस वर्षों में कैरियर निर्माण के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए प्रेरित किया कि वे अपना व्यक्तित्व ऐसा विकसित करें, जिससे माता-पिता और समाज गर्व महसूस कर सकें।

कार्यक्रम में युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल सहायता के लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती संदीपीका ठाकुर सहित पुलिस विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।