सिवनीः आपसी स्नेह ही राष्ट्र समाज को एकता के सूत्र में बांध सकता है- स्वामी परमात्मानंद जी महाराज

सिवनी, 24 अगस्त। स्वामी परमात्मानंद महाराज के नेतृत्व में स्नेह यात्रा ग्राम नांदियाकला से ग्राम इमलिया पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। स्वामी परमात्मानंद द्वरा ग्राम इमलिया, खमरिया, लुढकी में जन सभा को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि आपसी स्नेह ही राष्ट्र समाज को एकता के सूत्र में बांध सकता है। उन्होंने सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया। स्वामी परमात्मानंद ने छपारा में आयोजित जन संवाद में समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं असमान व्यवहार को विभिन्न वर्गों के पिछड़े होने का कारण बताया। उन्होंने आमजनों से मिलजुल कर रहने तथा समरसता का संदेश प्रसारित करने की अपील की।

 स्नेह यात्रा की प्रस्तावना रखते हुए जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने बताया कि स्नेह यात्रा के पीछे का पवित्र उद्देश्य राज्य शासन द्वारा पूज्य साधु संतों के सानिध्य में सामाजिक समरसता का प्रयास, जातिगत व्यवस्था को समाप्त कर सामाजिक जीवन में एकात्म भाव का प्रतिपादन करना, साधु संतों के प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्मक और सार्थक वातावरण  का निर्माण करना, समाज के समस्त वर्गों को भेदभाव से ऊपर उठकर परिवार भाव के साथ जोड़ने का प्रयास पूज्य संतो द्वारा किया जा रहा है।

स्नेह यात्रा शुक्रवार 25 अगस्त को सिवनी विकासखण्ड के ग्राम बांकी, सागर, लामटा, समनापुर, बखारी, चंदौरीकलॉ, चंदौरीखुर्द, मारबोड़ी, मनोरी, रनबेली, जाम, कन्हरगांव एवं ग्राम हथनापुर पहुंचेगी तथा संतो द्वारा जनसंवाद के माध्यम से आमजनों को समरसता का संदेश दिया जाएगा।
जनसंवाद कार्यक्रम में नगरपरिषद की अध्यक्ष श्रीमति निशा पटेल,मु.कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद छपारा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला,विकासखंड समन्व्यक अनिल चौरे,अनिल नागरे,नवांकुर संस्था,नगर विकासप्रस्फुटन समिति,सीएमसीएलडीपी मेंटर्स एवं छात्रों आदि उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :