सिवनीः बाघ के हमले एक घायल , उपचार जारी
सिवनी, 04 अक्टूबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले कुरई सामान्य परिक्षेत्र के ग्राम पारसपानी में बुधवार की दोपहर को वन्यप्राणी बाघ के हमले से एक चरवाहा घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने हिस को बताया कि बुधवार को दोपहर को वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई सामान्य के ग्राम पीपरवानी(पारसपानी) के वन क्षेत्र में पालतू पशु को लेकर गये लेखचंद पुत्र रामलाल निवारे पर वन्यप्राणी बाघ द्वारा हमला कर दिया गया था जिससे वह घायल हो गया जिसकी जानकारी विभागीय अमले को लगते ही घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में भर्ती कराय गया है तथा विभागीय अमले द्वारा त्वारित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है।
वनमंडलधिकारी ने बताया कि बाघ के हमले से घायल व्यक्ति स्वस्थ्य है। जिसका उपचार विभागीय अमले की देखरेख में किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र. में गश्ती बढा दी गई है तथा ग्रामवासियों को सलाह दी गई है कि रात्रि मे वन क्षेत्र में ना जायें।