सिवनीः गांजा की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार

सिवनी, 20 अगस्त। लखनादौन पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गनेशगंज से 01.580 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपित के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी लखनादौन के.पी धुर्वे ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुंगवारा रोड गुरूकृपा कृषि केन्द्र के पास पुल के नीचे गनेशगंज में अवैध रुप से गांजा रखे हुए अखिलेश पुत्र गौरीशंकर चौकसे निवासी ग्राम केकड़ा थाना आदेगांव को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे सेे एक लाल रंग के थैले में 01.580 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपित से अवैध मादक पदार्थ रखने के सबंध में कोई वैद्य दस्तावेज लायसेंस न होने पर आरोपित के विरूद्र धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित अखिलेश चौकसे के विरूद्ध अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे होने से आरोपी के विरूद्व थाना लखनादौन में पूर्व से 01 एवं थाना आदेगांव में 01 अपराध पंजीबद्ध है।