सिवनीः न्यायोत्सव कार्यक्रम का समापन, बाईक रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सिवनी, 14 नवंबर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 09 से 14 नवंबर 2025 तक मनाए गए न्यायोत्सव कार्यक्रम का समापन 14 नवंबर 2025 को सिवनी जिले में विविध गतिविधियों के साथ हुआ।
समापन दिवस पर जिला न्यायालय सिवनी में आयोजित बाईक रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी सतीश चन्द्र राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, गणेश चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, नगर पालिका कार्यालय के सामने से होती हुई छिंदवाड़ा चौक से वापस बस स्टैंड मार्ग होकर पुनः जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई।
कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी तथा शासकीय हाई स्कूल तिलक विद्यालय में निबंध, चित्रकला एवं नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के न्यायाधीश/सचिव रवि नायक ने जानकारी दी कि न्यायोत्सव के दौरान जिले में विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत जेल बंदियों एवं सम्प्रेक्षण गृह के लिए स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीण एवं श्रमिक बस्तियों में विधिक जागरूकता शिविर, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में विधिक प्रदर्शनी, निबंध, चित्रकला एवं वाददृविवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इसी क्रम में तहसील लखनादौन में अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति ललित कुमार झा के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई तथा पी.एम. श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय लखनादौन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
