सिवनीः अब शहर के गरीब बच्चों को मिलेगी डिजीटल सुविधायें- सीएमओ
सिवनी, 18 जनवरी। जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित दो शासकीय स्कूलों में प्रयोगात्मक रूप से स्मार्ट क्लास की प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिससे शहर के गरीब बच्चों को डिजीटल सुविधायें प्राप्त होगी। 30 जनवरी तक यहां प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को पढाई का लाभ मिलने लगेगा। बहुत से ऐसे गरीब बच्चे होते है जिनके यहां मोबाईल नहीं होता लैपटाप नहीं होता उन्हे आधुनिक चीजों से परिचित नहीं हो पाते है उन्हे सुविधायें नहीं मिल पाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खेल-खेल के माध्यम से विभिन्न चित्रों एवं वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जावेगा जिससे उन्हे शिक्षा प्राप्त हो सकें। यह बात मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को देर शाम कही।
उन्होनें बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा नगरीय क्षेत्र स्थित दो शासकीय स्कूल हिंदी मेन बोर्ड एवं सुभाष स्कूल का विजिट कर गरीब बच्चों के लिये स्मार्ट क्लास तैयार की जा रही है। ताकि गरीब बच्चे भी आधुनिक तकनीक से अध्ययन कर सकें। इसी तरह आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास के लिये सभी सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। जहां पर ऐसे गरीब बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल जो वे कम आय एवं गरीबी के कारण पूरा नहीं कर पाते है।
हिन्दुस्थान संवाद