सिवनीः नवागत थाना प्रभारी ने जुआडियो पर कसा शिकंजा , 60500 रूपये नगदी जब्त
सिवनी, 30 जुलाई। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदौरीकला से बंधा बिहिरिया रोड में ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे चार जुआडियो को बंडोल पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात को पकडा है जिनके कब्जे से पुलिस ने 60 हजार 500 सौ रूपये नगदी, दो मोटर सायकिल 03 मोबाईल जब्त किया है।पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने रविवार की शाम को जानकारी दी कि बंडोल थाना के नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश दुबे को शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को लेकर ग्राम चंदौरीकला से बंधा बिहिरिया रोड में दबिश दी जहां पर ताश के पत्तो पर रूपयो की हार जीत का दाँव लगा रहे राजू (41) पुत्र कुबेरचंद्र अवधिया निवासी भैरोगंज सिवनी , श्रीराम (24) पुत्र गिरिराज गोनगे निवासी चंदौरीकला थाना बंडोल, दिलीप उर्फ आशीष (25) पुत्र सुरेश डेहरिया निवासी धतुरिया थाना लखनवाडा और भूरा उर्फ राजकुमार (36) पुत्र रामअवतार सनोडिया निवासी चंदौरीकला को पकडा गया वहीं पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में जुआ खिला रहे मिंटू ठाकुर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
आगे बताया गया कि पुलिस ने जुआडियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, नगदी 60,500रुपये, दो मोटर सायकिल बजाज पल्सर व हीरो स्प्लेंडर तथा 03 मोबाईल जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की है। वहीं नवागत थाना प्रभारी बंडोल ने सभी जुआडियों को को दोबारा जुआँ न खेलने की शपथ दिलाई है।
follow hindusthan samvad on :