Seoni: भूकंप आपदा पर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास

सिवनी, 22 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय स्थित एक भवन पर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन सिवनी की संयुक्त टीम ने भूंकप आपदा पर मॉक अभ्यास किया।


एनडीआरएफ टीम ने बताया कि इस मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप आपदा के दौरान प्रभावित हुए व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हित धारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना तथा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।


बताया गया कि आपदा जोखिम नियुनीकरण हेतु उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के हितधारकों के साथ कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन कर रही हैं।
इसी कडी में मंगलवार को सिवनी जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल,में 11 एनडीआरएफ वाराणसी से एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी की अगुवाई में ज़िला प्रशासन सिवनी एवं अन्य हितधारकों द्वारा संयुक्त रूप से भूकंप आपदा पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।
टीम द्वारा मॉक अभ्यास के दौरान भूकंप आपदा पर एक परिदृश्य को चित्रित किया गया, जिसमें जिला अस्पताल ,सिवनी की इमारत ढह गई थी और कुछ कर्मचारी फंस गए थे। जिसके बारे में इमरजेंसी आपरेशन सेंटर( ई.ओ.सी.) को घटना के बारे में बताया गया और एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले भूतल पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं ने सुरक्षित निकाल लिया गया। और
घटना स्थल पर पहुंचने पर एनडीआरएफ की टीम ने प्रारंभिक आकलन किया और एक साथ ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए। आंकलन के तुरंत बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इमारत में क्षैतिज पहुँच बनाकर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को बचाया । तीसरी मंजिल में फंसे अन्य पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीकों द्वारा बचाया गया। सभी पीड़ितों को तत्काल उपचार के बाद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
बताया गया कि यह पूरा मॉक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था और जिसके अनुसार पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया।
इस मॉक अभ्यास को अपरकलेक्टर सिवनी श्रीमती सुनीता खंडयाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.धुर्वे ,जिला कमांडेट भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, एवं अन्य अधिकारीयों की मौजुदगी में आयोजित किया गया। हितधारकों मे डीडीएमए, एसडीईआरएफ, होम गार्ड, अग्निशमन सेवा, पुलिस, एनसीसी, एनवाईके तथा मीडियाकर्मी और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की जिला प्रशासन और अन्य हितधारकों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :