Seoni: नगर पालिका अध्यक्ष ने बताए विकास कार्य


बैनगंगा नदी से मिलने वालों नालों का एक साथ कर बनेगा ट्रीटमेंट प्लांटनियम विरूद्ध कार्यों के लिए पूर्व सीएमओ नवनीत पांडे पर होगी एफआईआर

सिवनी 16 जून। नगर पालिका सिवनी में कांग्रेसी परिषद काबिज होने के 10 माह बाद कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर अध्यक्ष शफीक खान व अन्य पार्षदों ने पत्रकारों से चर्चा की और प्रगतिरत व स्वीकृत कार्यों के संबंध में शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी साझाा की।

अध्यक्ष शफीक खान ने बताया कि सिवनी शहर से होकर बैनगंगा नदी में मिलने वाले तीन नालों को एक साथ किया जाकर ट्रीट प्लांट बनाए जाने की योजना है और इस संबंध में कार्यवाही जारी है ताकि बैनगंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सकें। वही आगे बताया कि सिवनी नगर के अंबेडकर वार्ड में शासकीय स्कूल को बिना अनुमति व परिषद के संज्ञान में लाए बिना भवन तोड़ा जाकर मछली मार्केट के लिए लोगों को जगह प्रदान की गई इस मामले को लेकर तात्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी इस संबंध में कार्यवाही चल रही है।नगर में विकास कार्यों के संबंध में बताया कि दलसागर टापू का सौन्दर्यीकरण एवं फुटब्रिज निर्माण कराय 156.73 लाख की लागत से कराया जा रहा है जिसका कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कटंगी रोड स्थित मोक्षधाम में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण 117.49 लाख की लागत से स्वीकृत कराया जाकर कार्य प्रगतिरत है। एसडीआरएफ योजना के तहत भगत सिंह, कवीर वार्ड व महामाया वार्ड में आरसीसी नाला निर्माण कराये जाने हेतु ठेकेदार को निविदा उपरांत कार्यादेश जारी किए जा चुके है। 15वें वित्त आयोग से नगर के शहीद वार्ड व अंबेडकर वार्ड में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य हेतु एजेंसी को कार्यादेश जारी किए जा चुके है। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत दलसागर तालाब में फाउन्टेन लाईट एवं साउंड सिस्टम कार्य 840 लाख रूपये की लागत से कराये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जाकर संचालनालय भेजी गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व निर्माण एजेसी मोन्टो कार्लो से एडवांश किए गए भुूगतान की राशि व्याज सहित वापिस कर दी है तथा इस भुगतान में संलग्न अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा अधूरे पड़े आवास योजना के 120 मकानों को पूर्ण कराए जाने हेतु 356.62 लाख रूपये से कार्य कराये जाएंगे जिसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है तथा कार्यादेश जारी होना शेष है।बताया गया कि एकीकृत नगरीय स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सिवनी नगर क जिला चिकित्सालय प्रांगण, हनुमान घाट, तिलक वार्ड के छिंदवाड़ा चौक में सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाकर संचालित कर दिया है। कायाकल्प अभियान के तहत नगर की 13 सड़कों का निर्माण 254 लाख की लागत से किया जा रहा है जिसके कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा स्पेशल अस्टिेंश अंतर्गत कचहरी चौक, गांधी भवन, गणेश चौक, बरघाट नाका बायपास डूंडासिवनी तक बीटी रोड का निर्माण एवं नाली पोल निर्माण का कार्य 1336 की लागत से कराया जाना है जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है।

follow hindusthan samvad on :