Seoni: नाबालिग से दुराचार, आरोपित गिरफ्तार, लोगों में आक्रोश व्याप्त , कांग्रेस विधायक ने सौंपा एसपी को ज्ञापन
सिवनी, 15 नवंबर। जिले के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की वारदात सामने आई है। इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा थाना बरघाट पर करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित सलीम खान (32) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं इस घटना के बाद से पीड़ित छात्रा के समाज के लोगों व हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने व आरोपित को कड़ी सजा दिलाने की मांग पर बुधवार को बरघाट व 17 नवंबर गुरूवार को सिवनी में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय हिंदू संगठनों ने लिया है। वहीं बरघाट विधायक ने भी मंगलवार को थाना में ज्ञापन सौंपा है।
थाना डूंडासिवनी पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया है कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से स्कूल में बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी इस दौरान रास्ते में बरघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब के किनारे परं पहले से मौजूद युवक ने उसे रोका और जबरन घसीटते हुए झाड़ियों के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच सौर मचाने के बाद कुछ लोग आए और उसे युवक से बचाया।
बरघाट विधायक ने सौंपा ज्ञापन कहा आरोपित को शीघ्र दी जाए सजा
घटना की जानकारी लगते ही मंगलवार की शाम को कांग्रेस के बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोड़िया ने बरघाट थाने एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी को ज्ञापन सौंपा है। और इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेने, न्यायालय द्वारा इस मामले को पाक्सो एक्ट के तहत फास्ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। इसके साथ ही सरकार व न्यायालय से ऐसे जघन्य अपराधी को फांसी की सजा देने, मुख्यमंत्री से इस प्रकार के कृत्यों के अपराधी के प्रति जो प्राथमिक रूप से कार्यवार्ही करते हैं वो शीघ्र करने की मांग की गई है। ज्ञापन में पीडित परिवार, छात्रा को जल्द से जल्द न्याय, छात्रा के भविष्य को देखते हुए शासन द्वारा सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था निश्शुल्क करने, छात्रा की शिक्षा पूर्ण होने के बाद शासकीय नौकरी की भी व्यवस्था करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि इस प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश के कारण शांति भंग होने की संभावना है।
आज बरघाट बंद का आव्हान, 17 नवंबर को धरना प्रदर्शन
छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के दिग्विजय सिंह राजपूत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि घटना के विरोध में विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल द्वारा 16 नवंबर को बरघाट बंद का आव्हान किया गया है।संगठन ने आरोपित को फांसी की सजा देकर उसकी संपत्ति प्रशासन द्वारा कुर्क करेने, पीड़ित बालिका की शिक्षा की पूरी व्यवस्था करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।दिग्विजय सिंह राजपूत ने बताया कि 17 नवंबर को दोपहर दो बजे कचहरी चौक सिवनी में इन मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जामा मस्जिद कमेटी सौंपेगा ज्ञापन
छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में बरघाट स्थित जामा मस्जिद कमेटी ने आरोपित को फांसी व छात्रा के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने के की मांग की है और ज्ञापन बुधवार को सौंपने का निर्णय लिया है। कमेटी के यासीन कुरैशी, जाहिद खान, मो.कामरान नाजमी, अलीम खान, अफरोज खान, बिलाल कुरैशी आदि ने बताया है कि बच्चियों से दुराचार करने वालों के लिए किसी भी धर्म या जाति में कोई जगह नहीं है।ऐसे दरिंदों को मौत की सजा के अलावा कोई दूसरी सजा नहीं होनी चाहिए।हर बच्ची अल्लाह का रूप है।उनके प्रति लोगों में आ रही विकृति को बदलने के लिए सख्ती की बहुत जरूरत है।ऐसे लोग समाज को गंदा कर रहे हैं।इसलिए इन लोगों को मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए।बरघाट में मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोपित को कड़ी से फांसी की सजा जल्द से जल्द सुनाई जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान संवाद