सिवनी : ताला लगे घरों में भी मीटर इंस्टॉलेशन, विद्युत कर्मियों की लापरवाही उजागर
सिवनी, 19 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के सर्किल कान्हीवाड़ा अंतर्गत ग्राम सालीवाड़ा में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिना मकान मालिक की अनुमति के नए बिजली मीटर लगाए जाने के आरोप सामने आए हैं। इस मनमानी कार्यप्रणाली से ग्रामीण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला ग्राम सालीवाड़ा (भोमा) में देखने को मिला, जहां विद्युत मंडल के अधिकृत कर्मचारियों ने एक ग्रामीण के खपड़े वाले मकान की छत पर नया मीटर कनेक्शन लगा दिया। बताया जा रहा है कि मीटर लगाने के दौरान मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं था और घर पर ताला लगा हुआ था। इसके बावजूद कर्मचारियों ने बिना सूचना और अनुमति के छत पर मीटर फिट कर दिया।
पीड़ित ग्रामीण दीनदयाल सराठे ने आरोप लगाया कि इस लापरवाही में उसके मकान के कई खपड़े टूट गए, जिससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि भविष्य में जान-माल के खतरे की आशंका भी बढ़ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि इस तरह की लापरवाही से किसी के घर में आग लग जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को मीटर लगाने से पहले उपभोक्ता की सहमति लेना अनिवार्य होना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर ही कनेक्शन किया जाना चाहिए। बिना अनुमति इस प्रकार की कार्यवाही विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए, साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
इस संबंध में म.प्र. विद्युत मंडल सिवनी के एस ई से बात की गई तो उन्होने कहा कि मैने कल ही ज्वाइन किया हूं यह जानकारी सामने आई है में दिखवाता हूं।
