सिवनीः प्रबंधक ने गेहूं खरीदी केन्द्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की

सिवनी, 28 अप्रैल। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित बंडोल पं.क्र.709 के खरीदी केन्द्र सोनाडोंगरी में आवारा तत्वों के द्वारा कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी को लेकर प्रबंधक ने बुधवार को कलेक्टर, जिला विपणन अधिकारी, महाप्रबंधक सहकारी बैंक,खाद्य अधिकारी, थाना प्रभारी , और महासंघ को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।


सहकारी समिति बंडोल के प्रबंधक ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि बुधवार को कलेक्टर, थाना प्रभारी बंडोल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया गया है कि सेवा सहकारी समिति मर्या बंडोल पं.क. 709 के खरीदी केन्द्र बंडोल केन्द्र के 01 अरिहंत वेयरहाउस सोनाडोंगरी में गेंहू खरीदी का कार्य जारी है। वैश्विक महामारी के दौरान कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे है, 27 अप्रैल 21 को कुछ आवारा तत्वों के द्वारा दिन भर गु्रप बनाकर शराब पीकर कर्मचारियों एवं किसानों से गाली गलौच करना एवं एक किसान के साथ आपस में चाकू से हमला कर दिया गया, जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज कराई गई है।
आगे बताया कि उन आवारा तत्वों के द्वारा कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इन विपरीत परिस्थितियों को देखते हुये पुलिस व्यवस्था की जाये ताकि खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। यदि हमें पुलिस सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है तो हम ऐसी परिस्थितियों में खरीदी कार्य करने में सक्षम नहीं है, क्योंकि सभी कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :