Seoni: रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकडा, मामला दर्ज

सिवनी, 25 नवंबर। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तहसील कार्यालय सिवनी में शुक्रवार की दोपहर 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी विपुल बरमैया को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के दल ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त दल के निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि डूंडासिवनी निवासी संजय (44) पुत्र स्व. केवल प्रसाद तिवारी माध्यमिक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक शाला, भोंगाखेडा ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को बीते दिन शिकायत की थी कि आवेदक(संजय तिवारी) की मां ने भैरोगंज सिवनी स्थित भूखंड को आवेदक के नाम रजिस्टर्ड दानपत्र से दिया जिसका ऑनलाइन खसरा दर्ज कराने एवम् ऋणपुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी विपुल बरमैया तहसील कार्यालय सिवनी द्वारा 5000 हजार रूपये की मांग की जा रही है।


आगे बताया गया कि शिकायत के आधार पर लोकायुक्त दल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार को तहसील कार्यालय सिवनी में दबिश दी गई जहां पर संजय तिवारी द्वारा पटवारी विपुल बरमैया को तीन हजार रूपये की रिश्वत दी गई और पटवारी विपुल बरमैया को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के ट्रेप दल ने रंगे हाथ पकडा है।
बताया गया कि दल द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रैप दल सदस्य-निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश कुमार बेहरा, निरीक्षक रंजीत सिंह व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :