सिवनीः स्थानीय नागरिक के आंगन में मिला जीवित पैगोलिन, रेस्क्यू कर वन विभाग ने प्राकृतिक आवास में छोडा

सिवनी, 29 अगस्त। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र केवलारी सामान्य अंतर्गत मुख्यालय में एक व्यक्ति के आंगन में सोमवार की देर रात्रि पेगोलिन आ गया जिसका वन विभागीय अमले ने रेक्स्यू उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कर मंगलवार को प्राकृतिक आवास में छोडा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी सामान्य के परिक्षेत्र अधिकारी अमित सोनी ने हिस को बताया कि विभागीय अमले द्वारा प्रतिदिन रात्रि गश्ती की जा रही है। इस दौरान सोमवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे गणेश पुत्र भरत प्रसाद दूबे निवासी केवलारी के निवास स्थान के आंगन, बाड़ी में कोई वन्यप्राणी होने की सूचना विभागीय अमले को मिली। जिस पर विभागीय अमले द्वारा मौका स्थल पर पंहुचकर जांच पड़ताल की गई जहां वन्यजीव खौलमादर (पेंगोलीन) होना पाया गया। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वन्यप्राणी को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत प्राकृतिक आवास में छोडा गया।
आगे बताया गया कि वन्यप्राणी जंगल क्षेत्र से मुख्यालय में कैसे आया इस विषय पर विभागीय टीम सूक्ष्मता से जांच कर रही है।

इस कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी (सा.) अमित सोनी, राजाराम बघेल वनरक्षक, बीटगार्ड केवलारी, लक्ष्मीनारायण तेकाम, परिक्षेत्र लिपिक केवलारी हेमेन्द्र कुंजाम, वाहन चालक दुर्गेश अड़माचे एवं आशीष यादव स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :