सिवनीः बरघाट में शराब तस्करी का भंडाफोड़, मुख्य सरगना आबकारी विभाग की गिरफ्त में

ab02

सिवनी, 24 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी विभाग ने बुधवार 24 दिसंबर 2025 को बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरघाट क्षेत्र से मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग सिवनी के उत्तर वृत्त की टीम द्वारा की गई।

सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बुधवार देर रात जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर 2025 को आबकारी टीम ने मेहरून रंग की मारुति वैगन-आर कार (क्रमांक MP 04 CF 6483) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 06 पेटियों में कुल 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 54 बल्क लीटर पाई गई।
जब्त शराब में बकार्डी ब्लैक रम, मैकडॉवेल नंबर-1 रम, रॉयल स्टैग व्हिस्की, माइलस्टोन ब्लू व्हिस्की एवं ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की शामिल है।
मौके से एहसान(32) पुत्र शेख जमील खान निवासी अमीनगंज वार्ड क्रमांक 15, बरघाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर शराब एवं वाहन को जब्त किया गया। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आबकारी विभाग को शराब तस्करी के मुख्य सरगना के संबंध में अहम सुराग मिले। इसके आधार पर अवधेश उर्फ आशु (40) पुत्र जुगल किशोर पांडे, निवासी वार्ड क्रमांक 08, बजरंग चौक, बरघाट को बरघाट स्थित उसकी एमपी ऑनलाइन दुकान से बुधवार 24 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
मामले की आगे की जांच जारी है।