सिवनीः कुरई पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश
सिवनी, 08 सितम्बर। जिले के कुरई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई बीते दिन एक महिला की हत्या का पर्दाफाश शुक्रवार को करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अनुविभागीय अधिकारी ललित गठरे ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि छिंदवाडा निवासी रामकुमार (35) पुत्र सुखमन खैरमारिया ने 03 सितम्बर 23 को कुरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन चमलवती (50) बम्हनिया निवासी कुरई की अचानक मृत्यु हो गई है। जिस पर पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज कर मौके की जांच की तथा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट पर मृत्यु का कारण मृतिका के जीवित अवस्था में शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में अंदरूनी चोट लगने से मृत्यु होना लेख किया गया।
जिस पर पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतिका का पति प्रकाश बम्हनिया के द्वारा सूने घर में अपनी पत्नि को 03 सितम्बर 23 की रात्रि में बांस के ठेपने से मारपीट की तथा मारपीट से आयी चोट के कारण चमलवती बम्हनिया की मृत्यु होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने मृतिका के पति प्रकाश के विरुध्द भादवि की धारा 302 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
एसडीओपी ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित पति प्रकाश बम्हनिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया और घटना में उपयोग किया गया बांस का ठेपना जब्त कर आरोपित प्रकाश को गिरफ्तार शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।