Seoni: शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन
सिवनी, 17 जुलाई। जिला मुख्यालय तथा नगर निगम के क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कोवीन पोर्टल पर ऑनलाइन पूर्व स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा तथा शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र में प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज दोनों के लिए ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
उक्ताशय की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी ने शनिवार की शाम को देते हुए बताया कि शाम 4 बजे के बाद शेष बची हुई, कोविड-19 वैक्सीन डोजेज का आंकलन कर उपस्थित नागरिकों को टोकन वितरित कर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र हितग्राही टीकाकरण केंद्रों में अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड) दिखाकर टीका लगवा सकते हैं।
सोमवार 19 जुलाई को नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों में पहचान पत्र (आधार कार्ड) के माध्यम से कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज के टीके लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान संवाद