सिवनीः तेज ध्वनि डी.जे. पर कोतवाली पुलिस सख्त

सिवनी, 05 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि में ग्राम लूघरवाड़ा में स्थित लॉन में बहुत तेज साउण्ड में डी.जे. में गाने बजाये जा रहे थे जिस पर कोतवाली पुलिस ने तेज साऊंड में बजने वाले भवानी डी.जे. साउण्ड सर्विस के संचालक संजय (25) पुत्र दीवानसिंह चौधरी ग्राम आष्टा पर कार्यवाही करते हुये एक काले रंग की मुख्य ध्वनि विस्तारक यंत्र स्टुडियो मास्टर कंपनी का ऐंप्लीफायर जप्त कर संचालक के विरुध्द म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने नगर में स्थित लॉन एवं डी.जे. संचालकों से अपील की है कि विगत कुछ समय बाद बच्चों की वार्षिक परीक्षायें प्रारंभ होने वाली है जिससे देर रात्री तक तेज साऊंड के कारण उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा अपिल है कि रात्री 10 बजे तक दी गई अनुमति के निर्देशों का पालन करते हुये ही डी.जे. का संचालन करें।

 

follow hindusthan samvad on :