Seoni: दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने वाले कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया हुये सम्मानित
सिवनी, 22 जुलाई। आयुक्त निःशक्त जन विभाग संदीप रजक ने गुरूवार को सक्षम संस्था के गजानंद सनोडिया एवं आशु अग्रवाल एवं अन्य प्रतिनिधियों तथा थाना प्रभारी महादेव नगोतिया को उनके द्वारा दिव्यांगजनों के हित मे किये जा रहे कार्याे के लिए साल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :