जुआ फड पर कोतवाली पुलिस की रेड 10 जुआरी चढे पुलिस के हत्थे

सिवनी, 16 फरवरी। जिले की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र स्थित छोटी मजिस्द चैक के पास से जुआ खेलते हुए 10 जुआडियों को पकडा है जिनसे पास से पुलिस ने 13 हजार रूपये नगदी सहित 52 ताश के पत्ते बरामद किये है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने नगरीय क्षेत्र स्थित छोटी मजिस्द चैक के पास दबिश दी जहां पर छोटी मजिस्द के पास खंबे के नीचे ताश के पत्ते पर हार-जीत का दांव लगा रहे 10 जुआडी क्रमशः रेहान(25) पुत्र रहमान खान, ऐतराम (25) पुत्र अब्दुल माहिम , जामीन (24) पुत्र मुकीद खान, समीर (29) पुत्र समीम खान, सलमान (23) पुत्र एहफाज खान , यासीन (28) पुत्र युनुस खान, मुदस्सार (25) पुत्र मुखतिद्दा खान , रफीक (35) शेख नासीर , नौशाद अहमद (24) सफी अहमद खान सभी निवासी सिवनी एवं शेख नई मुद्दीन (28) पुत्र शेख असरुद्दीन निवासी सिंगोडी थाना अमरवाडा जिला छिंदवाडा के कब्जे से 13000 रूपये नगदी व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये है।
पुलिस ने सभी पकडे गए जुआरियो के विरूद्ध थाना कोतवाली सिवनी मे धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।