कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश
सिवनी, 24 दिसंबर। जिले के कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदु परते के घर में 17 दिसंबर 23 को हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने रविवार की शाम को किया है।
कोतवाली टीआई ने बताया कि 22 दिसंबर 23 को जिंदल अस्पताल के पास रहने वाली इंदु परते ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 17दिसंबर 23 को पारिवारिक कार्यक्रम में भरवेली गई थी। वहां से वापस आने पर जब वह घर गई तो वहा पर घर का ताला टूटा हुआ था एवं सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पडा था । घर में से 52 इंची टी.व्ही. एवं एक कम्प्यूटर एवं 5000 रूपये चोरी हुये है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर गाठित टीम द्वारा चोरी की पतासाजी करने के दौरान एक संदेही को को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जहां संदेही विकास (25) पुत्र चंद्रपाल सोनी निवासी दलसागर रोड ने अपराध करना स्वीकार किया और चोरी किये हुये सामान एक 52 इंच टी.व्ही, एक सीपीयू, कम्प्यूटर, मानीटर, कीबोर्ड पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बरामद किया है।
follow hindusthan samvad on :