बरघाट से कमल मर्सकोले भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी



सिवनी 17 अगस्त । जिले की विधानसभा सीट बरघाट (एसटी) से कमल मर्सकोले को भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उक्त सूची सार्वजनिक होने के बाद भाजपा के नेताओं ने कमल मर्सकोले को फूलों का हार पहनाकर मुंह मीठा करते हुए बधाईयां दी।


ज्ञात हो कि सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा से वर्ष 2008 और 2013 में कमल मर्सकोले भाजपा से विधायक चुने गए, हालांकि 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा को खासी मशक्कत करनी पड़ी और बमुश्किल 269 वोटों से भाजपा प्रत्याशी कमल मर्सकोले कांग्रेस के अर्जुनसिंह काकोड़िया से चुनाव जीत पाए थे। इसके बाद वर्ष 2018 में दो बार भाजपा से जीत कर आने वाले कमल मर्सकोले को पार्टी ने अंतिम दिन में टिकिट काटकर नरेश बरकडे को दे दी थी, जिसका परिणाम यह रहा कि इस चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोडिया ने पिछला 30 साल के रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए बरघाट सीट पर अपना कब्जा जमा लिया था।
इस बार भाजपा पहले से तैयार है और समय पूर्व निर्णय लेते हुए भाजपा ने कमल मर्सकोले को बरघाट सीट से चुनावी समर में उतारना तय कर लिया है जिससे बरघाट क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं में भारी उत्साह है। घोषित प्रत्याशी कमल मर्सकोले ने कहा कि भाजपा ने विश्वास किया है और प्रत्याशी बनाया है इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

follow hindusthan samvad on :