Seoni: जश्र ए ईद मिलादुन्नबी, हजारों धर्मालंबियों ने की शिरकत

सरकार की आमद मरहबा के नारों से गुंजायमान हुआ नगर
सिवनी, 09 अक्टूबर। सारी दुनिया को अमन और शांति का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद (स.अ.) की पैदाइस के मौके रविवार 9 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सहित विकासखंड एवं ग्रामीण अंचलों में जश्र ए ईद मिलादुन्नबी का पर्व शानो-शौकत से मनाया गया। इस अवसर पर पैदल जुलूस के साथ मस्जिदों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये वहीं जहां-जहां जश्र-ए-ईद- मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया गया वहां कार्यक्रम के समापन पर लंगर का आयोजन भी किया गया।


जिला मुख्यालय में जश्र-ए-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे नगर के बुधवारी बाजार स्थित ईदगाह मस्जिद से सलातो-सलाम के पश्चात शानो-शौकत के साथ पैदल जुलूस धर्मालंबियों द्वारा निकाला गया। पैदल जुलूस निर्धारित मार्गाे से जारी रहा। इस दौरान सरकार की आमद मरहबा के नारों से समूचा शहर गुंजायमान हो गया। जुलूस की अगवाई शीरत कमेटी के द्वारा की गई। जहां कमेटी के पदाधिकारियों सहित मस्जिद के ईमाम सहित धर्मगुरूओं ने शिरकत की।
ज्ञात हो कि सारी दुनिया को अमन शांति और मोहब्बत का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद (स.अ.) का जन्मदिन वर्ल्ड पीस डे के रूप में मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के प्रर्वतक आखिरी नबी हजरत मोहम्मद (स.अ.) की पैदाइस के मौके पर जिला मुख्यालय के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों सहित जुलूस मार्गाे को हरी तोरनों और बेनरों के साथ आकर्षक द्वारों से सजाया गया।
इन मार्गाे से होकर गुजरा जुलूस
जश्र ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिला मुख्यालय में सीरत कमेटी द्वारा निकाला जाने वाला पैदल जुलूस दारूल उलूम फैजाने मुस्तफा बुधवारी बाजार ईदगाह मस्जिद से प्रारंभ हुआ जो कि मंगलीपेठ, नया मटन मार्किट, टीपू सुल्लतान चौक, मदीना मस्जिद हड्डी गोदाम चौक, झिरिया मोहल्ला, बाबा रोड लाईंस, बस स्टेंड, छोटी पुलिस लाईन, हनफिया मस्जिद, जिन्ना चौक, निलाजनाचौक, अशोक टाकीज, छोटी मस्जिद चौक, फैजगंज चौक, राजस्व कार्यालय, साहू कबाड़ा, छोटा मिशन स्कूल, जैन मंदिर, शुक्रवारी चौक, दीवान महल से होते हुए घसियारी मोहल्ला, अल्फा मेडीकल, कटंगी नाका, मातादिवाला चौक, ढीमरी मोहल्ला चौक, एलआईबी चौक, डायमंड चौक, मिर्जामिर्जानी चौक, दुर्गा चौक, गिरजा कुंड से नगर पालिका चौक होते हुए म्युनिस्पल ग्राउंड पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
म्यूनिंसपल ग्राउंड में हुआ लंगर का आयोजन
जश्र-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले पैदल जुलूस का समापन म्यूनिंसपल ग्राउंड में जहां धर्मगुरूओं द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के पैगाम आम जन तक पहुंचाए गये। जिसके पश्चात सलातो-सलाम व फातिहा ख्वानी के बाद लंगरे आम का आयोजन किया गया। लंगरे आम में जुलूस में शिरकत करने वाले तमाम मुस्लिम धर्मालंबियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
हजारों अकीदत मंद हुए शामिल
हजरत मोहम्मद साहब की पैदाईस के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी में हजारों अकीदत मंदो ने शिरकत की। रविवार की सुबह से ही तैयार होकर बच्चे, नौजवान और बजुर्ग जुलूस प्रारंभ स्थल पर पहुंच गये जहां निर्धारित जुलूस मार्ग में शामिल होकर समापन स्थल पहुंचे।
जगह-जगह स्वागत कर बांटी मिठाई
जुलूसे मोहम्मदी की शुरूवात से लेकर समापन तक जुलूस मार्ग में अनेकों स्थान पर जुलूस में शामिल धर्मालंबियों, सीरत कमेटी के पदाधिकारियों एवं धर्मगुरूओं का स्वागत किया गया। वहीं जुलूस मार्ग में कई स्थानों पर किसी ने पानी, शरबत, मिठाई तो किसी लंगर बाटा।
नपा ने किया सम्मान, विधायक ने किया स्वागत
जश्र-ए-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गये पैदल जुलूस का नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका चौक में स्वागत सम्मान किया गया जहां नगर पालिका के जनप्रतिनिधि व अमला मौजूद रहा। वहीं शासकीय बस स्टेंड के सामने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा पैदल जुलूस में शामिल धर्मालंबियों का स्वागत कर बधाई दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइस के मौके पर निकाले गये पैदल जुलूस के दौरान जुलूस प्रारंभ स्थल से लेकर जुलूस मार्ग सहित कार्यक्रम समापन स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। रविवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में शांतिपूर्ण तरीके से जश्र-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहित समस्त व्यवस्थाएं सम्पन्न करायी गई।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :