Seoni: जल शक्ति अभियान केन्द्रीय दल ने जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों का अवलोकन किया, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

सिवनी, 28 दिसम्बर। जिले के सभी अमृत सरोवरों के आस-पास वृक्षारोपण करने, लॉन लगाने, सौंदर्यीकरण करने, साफ-सफाई एवं सम्पूर्ण सरोवर क्षेत्र को फेंसिंग कर सुरक्षित रखने के निर्देश देते हुए वर्षा जल का तालाबों के माध्यम से उचित प्रबंधन कर स्टोर करने एवं जल का सिंचाई एवं अन्य कार्यों में उपयोग करने की बात जल शक्ति अभियान केन्द्रीय दल के जिले के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिवस गुरूवार को दल के ज्वाईंट सेकेटरी संस्कृति मंत्रालय भारत शासन नई दिल्ली गुरूमीत सिंह चावला ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कही।
उन्होनें जल संवर्धन को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
बैठक में जल शक्ति अभियान केन्द्रीय दल द्वारा जिला पंचायत, वन विभाग, पीएचई, जल संसाधन विभाग यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग एवं जल जीवन मिशन टीम द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों के निरीक्षण उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान दल द्वारा बबरिया तालाब, मठ तालाब, बुधवारी तालाब, भीमगढ़ जलाशय, ग्राम सुआखेड़ा स्थित फिल्टर प्लांट, कोड़ियामाल स्टॉप डेम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवरों एवं प्लांटेशन कार्यों का अवलोकन किया गया।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सिवनी  पवार नवजीवन विजय सहित अन्य संबंधित विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।

follow hindusthan samvad on :