सिवनी: अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का उद्बोधन पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में आज
सिवनी, 03 फरवरी। राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से विभूषित एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का प्रथम नगरागमन 04 फरवरी 2025 को सिवनी में होने जा रहा है, जहाँ वे ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र सिवनी द्वारा पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में आयेजित कार्यक्रम में उज्जवल भविष्य के लिए एक नई शुरुआत विषय पर विशाल जन समूह के समक्ष अपना उद्बोधन देगी।
ब्रह्माकुमारी संस्थान की जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने सोमवार की शाम को बताया कि कार्यक्रम को सुचारु एवं सफल बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। पॉलीटेक्निक मैदान में विशाल एवं भव्य पण्डाल का निर्माण कराया गया है, जहाँ मीडिया से जुड़े भाई बहन एवं जिले से आमंत्रित मुख्य अतिथि गणों हेतु बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम शाम 4.30 बजे से गुजरात से पधारी प्रसिद्ध गायिका ब्रह्माकुमारी डॉ. दामिनी द्वारा भव्य संगीत संध्या एवं माण्उट आबू से पधारे अंतर्राष्ट्रीय माइंड एवं मेमोरी गुरु ब्रह्माकुमार शक्ति राज सिंह के द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन तत्पश्चात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत किये जायेंगे। संध्या 5.30 बजे शिवानी दीदी एवं ब्रह्माकुमारी इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी के गरिमामय उपस्थिति में आमंत्रित अतिथिगणों के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जलन होगा। दीप प्रज्वलन के पश्चात शिवानी दीदी का दिव्य उद्बोधन 7.30 बजे तक होगा। संपूर्ण कार्यक्रम लाइव रहेगा। कार्यक्रम में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए संस्थान द्वारा वितरित गेट पास अवश्य लायें। प्रवेश, पहले आओ पहले पाओं के आधार पर सुरक्षित रहेगा। सभी 4.30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर ले।
आगे बताया कि टू व्हीलर, फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था पॉलीटेनिक कॉलेज के पश्चिम भाग में जहाँ पूर्व माह में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की बस पार्किंग व्यवस्था थी वही रहेगी।
आगे बताया कि शिवानी दीदी के कार्यक्रम के पश्चात दिनांक 5,6,7 एवं 8 फरवरी से प्रातः 7 से 8.30 बजे एवं शाम 6 से 7.30 बजे तक मैजिक ऑफ मेडीटेशन शिविर का आयोजन स्मृति लॉन, बारापत्थर सिवनी में किया गया है जहाँ मेडीटेशन एवं म्यूजिकल एक्सरसाइज के माध्यम से तन-मन को स्वस्थ रखने के टिप्स बतलाया जायेगा।
ब्रह्माकुमारी संस्थान सिवनी जिला प्रमुख राजयोगिनी ज्योति दीदी ने सिवनी जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने की विनम्र अपील की है।
follow hindusthan samvad on :