Seoni: अल्प विराम के प्रशिक्षकों ने बताये पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों में रहते कैसे आनंदित रहा जा सकता है

अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में पुलिस विभाग के शामिल हुए 90 अधिकारी व कर्मचारी
सिवनी, 03 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी में मंगलवार को राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अल्प विराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लगभग 90 व अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस दौरान प्रशिक्षकों ने परिचय कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने कर्त्तव्यों में रहते कैसे आनंदित रहा जा सकता है इसके भी टूल्स बताये।


राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के मास्टर ट्रेनर सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि सिवनी जिले में 4 दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 03 जनवरी मंगलवार को को पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम सिवनी में अल्प विराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लगभग 90 अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षकों ने अल्प विराम लेने के बाद स्वयं में आए परिवर्तन की कहानी सांझा की। इस दौरान प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को अपने कर्त्तव्यों में रहते कैसे आनंदित रहा जा सकता है इसके भी टूल्स बताये। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं से स्वयं की मुलाकात कैसे संभव है इस संबंध में भी जानकारियां सांझाा कर अपने प्रायोगिक अनुभव बताये। इस दौरान देखा गया कि पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव ने अधिनस्थ अमले को अपने अनुभव शेयर करते हुए अवगत कराया कि वे कैसे अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए अच्छी तरह से कार्य करते है।
ज्ञात हो कि सिवनी जिले में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन भोपाल के प्रशिक्षकों द्वारा उक्त चार दिवसीय आयोजन किए गए है। जहां तीसरे दिन 04 जनवरी बुधवार को जिले भर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच अल्प विराम परिचय कार्यक्रम स्थानीय मिशन स्कूल सिवनी में आयोजित किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी , भोपाल से प्रशिक्षण समन्वयक मुकेश करूआ व जबलपुर से आई मास्टर टेªनर सुश्री दीप्ती ठाकुर व सिवनी जिले के मास्टर ट्रेनर सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, सुश्री श्रद्धा ठाकुर, नीलम विश्वकर्मा आनंद सहयोगी सुश्री नैना बरकडे, नरेेश मिश्रा, नोडल अधिकारी नीलेश जैन सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी, एसडीओपी व अन्य कर्मचारी की उपस्थिति रही।

follow hindusthan samvad on :