सिवनीः आंध्र प्रदेश,तेलंगाना एवं हैदराबाद से आने वाले व्यक्तियों को 2 सप्ताह होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश

सिवनी, 08 मई। जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने आंध्र प्रदेश,तेलंगाना एवं हैदराबाद शहर से जिलें में आने वाले नागरिकों को दो सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन मे रखने के निर्देश शनिवार को जारी किए हैं।
जारी आदेशानुसार कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,खंड चिकित्सा अधिकारियों तथा जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन क्षेत्रों से आने वाले सभी नागरिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की जाए तथा आवश्यकतानुसार दवाई आदि उपलब्ध कराने के साथ ही दो सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाए। यदि इन व्यक्तियों के घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था न होने पर क्वारंटाइन सेंटर या कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :