Seoni: तिमाही परीक्षा में 10 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने की स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा
सिवनी 25 नवम्बर। जिले में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलो में विगत दिनों सम्पन्न तिमाही परीक्षा में परीक्षा परिणाम 10 प्रतिशत से कम है उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश शुक्रवार को जिले के कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग ने शुक्रवार को ऑनलाईन वीसी के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा के दौरान दिये। और आगामी परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने समस्त प्राचार्यों को चेतावनी दी गई कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप नहीं होने पर संबंधित प्राचार्य एवं विषय शिक्षक के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाहीं की जावेगी।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर डॉ फटिंग ने संस्थाओं के निर्धारित समय में नियमित संचालन, हाजिरी एप में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने, सीएम राइज विद्यालयों के सुचारू संचालन, शौचालयों की क्रियाशीलता एवं रनिंग वाटर की उपलब्धता, संस्था में विद्युत व्यवस्था, पेयजल हेतु नल कनेक्शन की स्थिति, छात्रवृत्ति एवं गणवेश वितरण की स्थिति, प्रायोगिक कार्य, संस्था में स्मार्ट टीवी का उपयोग एवं संस्थाओं में जारी अनुरक्षण कार्य की वन-टू-वन समीक्षा की जाकर यथोचित निर्देश प्रदान किये गये। तत्पश्चात बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों में जारी अनुरक्षण कार्य समीक्षा की जाकर 15 दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।
उक्त समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, सहायक आयुक्त अमरसिह उइके, सहायक संचालक एस एस कुमरे, एडीपीसी विपनेश जैन एवं जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य, बीआरसीसी, एपीसी, एवं बीएसी, उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद