Seoni: 184 शिकायतों के बिना फॉलोअप दर्ज किए अन्य अधिकारी के लेबल पर जाने पर संबंधित अधिकारी पर अर्थदंड आरोपित करने के निर्देश
सिवनी, 24 अगस्त। जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों की कुल 184 शिकायतों के बिना फॉलोअप दर्ज किए अन्य अधिकारी के लेबल पर जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर अर्थदण्ड आरोपित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महाभियान तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि महाभियान दिवस पर लक्ष्यानुसार हितग्राहियों को टीके लगवाने हेतु महाभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाऐ। स्थानीय नागरिकों की सुविधानुसार नवीन टीकाकरण केन्द्र बनाऐं जाऐं, सभी केन्द्रों में वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल अनुसार सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाऐं। उन्होंने सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारियों को वैक्सीनेशन महाभियान दिवस पर अपने सेक्टर के ग्रामों को निरीक्षण कर सुव्यवस्थित रूप से शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनों की सुविधा के लिए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने एक जिला एक उत्पाद तहत जीराशंकर चांवल एवं सीताफल की ब्रांडिंग गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इन उत्पादों को निर्यात करने की कार्य योजना पर कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें संबंधित कृषकों के प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही जीराशंकर एवं सीताफल उत्पादक कृषकों को समसमायिक सलाह प्रदाय किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने जिले में यूरिया भण्डारण की स्थिति की समीक्षा कर सतत रूप से किसानों की मांग अनुसार आपूर्ति के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभाग के अधिकारियों को निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के नूमने प्राप्त कर जांच करने तथा अमानक खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों की कुल 184 शिकायतों के बिना फॉलोअप दर्ज किए अन्य अधिकारी के लेबल पर जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर अर्थदण्ड आरोपित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैयसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाइत, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अन्य विभागों के जिला प्रमुखों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद