सिवनीः लापरवाह 326 पंचायत सचिव व 36 वार्डप्रभारियों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश
कलेक्टर ने दिये सचिव- वार्ड प्रभारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
सिवनी, 24 अगस्त। जिले के कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशन में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नागरिकों को लाभांवित करने के लिये हितग्राहियों की समग्र आईडी से आधार ई-केवायसी कराया जा रहा है। जिससे आधार ई-केवायसी से डुप्लीकेसी को खत्म करने और सही व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। जिसमें लापरवाही बरतने वाले विभिन्न ग्राम पंचायत 326 सचिव और नगरपालिका, नगरपरिषद के 36 वार्ड प्रभारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर सिंघल द्वारा जांच में त्रुटिपूर्ण ई-केवायसी होने की जानकारी प्राप्त होने पर जनपद पंचायत बरघाट के 52 पंचायत सचिव, जनपद छपारा के 33 पंचायत सचिव, जनपद धनौरा के 24 पंचायत सचिव, जनपद घंसौर के 47 पंचायत सचिव, जनपद केवलारी के 34 पंचायत सचिव, जनपद कुरई के 23 पंचायत सचिव, जनपद लखनादौन के 50 पंचायत सचिव, जनपद सिवनी के 63 पंचायत सचिव, नगर पालिका के 22 वार्ड प्रभारी, नगर परिषद छपारा के 4 वार्ड प्रभारी, नगर परिषद केवलारी के 5 वार्ड प्रभारी तथा नगर परिषद लखनादौन 5 वार्ड प्रभारी, इस तरह कुल 363 सचिव/ वार्ड प्रभारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये है।
follow hindusthan samvad on :