Seoni: वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान भारत योजना पर लापरवाही पाए जाने पर सीईओ जनपद का एक माह का वेतन रोकने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ली धनौरा विकासखण्डस्तरीय अधिकारियों की बैठक
सिवनी ,12 अगस्त । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा गुरुवार 12 अगस्त को धनौरा के विकासखंडस्तरीय अधिकारियों की बैठक जनपद सभाकक्ष में ली गई। जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से कोविड वैक्सीनेशन कार्यो की प्रगति के साथ ही अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की कार्ययोजना को लेकर अपेक्षित तैयारी न होना पाए जाने पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने बीएमओ एवं जनपद सीईओ पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने अधिकारियों को शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए ग्रामवार योजना बनाकर विशेष कैम्प आयोजित करने तथा वृहदस्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जा रहे नमूनों को लेकर भी कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों को अधिक से अधिक नमूने प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन करने तथा पॉजिटिव पाए जाने पर त्वरित उपचार कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने विकासखण्ड के डूब प्रभावी ग्रामों की जानकारी लेते हुए किए गए बाढ़ राहत बचाव कार्य के पूर्व इंतजाम की समीक्षा कर संबंधित ग्रामों में स्थानीय तैराकों की सूची तैयार करने तथा अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की समीक्षा के दौरान पात्र हितग्राहियों की संख्या एवं कैम्पों की जानकारी उपलब्ध न करा पाने तथा अन्य मैदानी योजना की प्रगति की जानकारी न दे पाने पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने जनपद सीईओ धनौरा पर नाराजगी व्यक्त कर एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :