Seoni: पुलिस महानिरीक्षक भगवतसिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में किया सिवनी भ्रमण
सिवनी, 08 मई। जिले में शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चौहान ने कोविंड 19 संक्रमण को ध्यान रखते हुए सिवनी पहुँचकर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ कोरोना कर्फ्यू व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा थाना लखनादौन, धूमा, छपारा, बंडोल, लखनवाड़ा का निरीक्षण कर पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ ली गई एवं उनके परिजनों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कोविड संक्रमण के दौरान ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि शुक्रवार की दोपहर को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम सिवनी पहुँचकर कोविड-19 ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मृत अधिकारियों, कर्मचारियों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग व जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल भी उपस्थित रहें।
आगे बताया कि पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को वेपोराईजर एवं मास्क वितरित किए गए, जिससे ड्यूटी के दौरान वे अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रख सके। इसके अतिरिक्त कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एम.डी. नागोतिया को कोविड से उपचार हेतु आम जनता के सहयोग से आमजन एवं पुलिस के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर, उपनिरीक्षक सतीश उईके को संक्रमिक व्यक्तियों को समय पर आक्सीजन उपलब्ध कराने एवम आरक्षक महेंद्र थाना कुरई को सूचना प्राप्त होने पर ग्राम रेड्डी की कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला को स्वयं के वाहन से लाकर अस्पताल में भर्ती कर उपचार करवाने हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
मीडिया अधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक थाना कोतवाली परिसर पहुँचकर संक्रमिक व्यक्तियों के त्वरित उपचार हेतु पुलिस द्वारा जनसहयोग से तैयार कराई गई 02 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। थाना कोतवाली निरीक्षण के दौरान जनसहयोग से जिला चिकित्सालय सिवनी में इलाजरत मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित करवाने पर सिवनी पुलिस की सराहना की।
जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरी एम डी नागोतिया, थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरी देवकरण डेहरिया एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद